Recruitment @ D.S. College, Aligarh
आवश्यक निर्देश
केवल तकनिकी समस्या के समाधान हेतु सुबह 10:00 AM से शाम 05:00 P.M. तक +91-7017241358 पर संपर्क करें।
- 1. आवेदन करने से पूर्व विज्ञापन को ठीक प्रकार से पढ़ें।
- 2. एक से अधिक पद पर पृथक पृथक आवेदन करना होगा।
- 3. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 सितम्बर 2024
- 4. आवेदन की हार्ड कॉपी एवं स्वप्रमाणित प्रमाण पत्रों की छाया प्रति सहित, रजिस्टर्ड/ स्पीड पोस्ट से कॉलेज मैं प्राप्त होने की अंतिम तिथि 3 अक्टूबर 2024।
- 5. आरक्षित श्रेणी के अभियार्थी को जाति प्रमाण पत्र/ इ० डब्लू० एस० प्रमाण पत्र की छाया प्रत्रि अपलोड व जमा करनी अनिवार्य है।
- 6. DOEACC सोसाइटी परिवर्तित नाम नाइलेट द्वारा सी०सी०सी० प्रमाण पत्र अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से समकक्ष स्तर का प्रमाण पत्र भी अनिवार्य रूप से अपलोड कर संलग्न करें।
- 7. निर्धारित आयु - 01.07.2024 को न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।
- 8. आरक्षित श्रेणी के अभियार्थी को शासनादेश अनुसार अधिकतम आयु में छूट प्रदान होगी।
- 9. आवेदन फॉर्म भरते समय अपने सभी प्रमाण पत्रों को स्कैन कर 2 एम० बी० की एक .पीडीऍफ़ बना कर अपलोड करें।
- 10. आवेदन फॉर्म भरते समय 50 के० बी० का फोटो अपलोड करें।
- 11. आवेदन फॉर्म भरते समय 20 के० बी० के सिग्नेचर अपलोड करें
|
|