Rover's Rangers

Incharge's
  • DR. RUKHSANA BEGAM
  • ASSOCIATE PROFESSOR
  • Incharge Rangers
Incharge's
  • DR. MOHIT KUMAR SAXENA
  • Assistant Professor
  • Incharge Rovers

Introduction:

The Bharat Scouts & Guide is a Voluntary, non- political, educational Movement for young people, open to all without distinction of origin, race or creed, in accordance with the purpose, principles and method conceived by the founder lord Baden Powel in 1907.

Objectives:

The purpose of the Movement is to contribute to the development of young people in achieving their full physical, intellectual, social and spiritual potentials as individuals, as responsible citizen and as members of the local, national and international communities.

Principles:

The Rovers/Rangers Movement is based on the following principles:

  • Duty to GodAdherence to spiritual principles, loyalty to the religion that expresses them and acceptance of the duties resulting there from.

  • Duty to OthersLoyalty to one’s country in harmony with the promotion of local, national and international peace understanding, co-operation. Participation in the development of society with recognition and respect for the dignity of one’s fellow men and for the integrity of the natural world.

  • Duty to SelfResponsiablity for the development of the oneself.

The Promise:

The Promise for the Rovers

On my honour, I promise that I will do my best

  • To do my duty to God and my Country
  • To help other people and
  • To obey the Scout/Guide Law
The Law for the Scout and the Rover is:
  • A Scout is trustworthy
  • A Scout is loyal
  • A Scout is a friend to all and a brother to very other Scout.
  • A Scout is courteous.
  • A Scout is a friend to animals and lovers nature.
  • A Scout is disciplined and helps protect public property.
  • A Scout is a courageous.
  • A Scout is thrifty.
  • A Scout is pure in thought word and deed.
The Law for the Guide and the Ranger is:
  • A guide is trustworthy
  • A Guide is Loyal
  • A Guide a friend to all and a sister to every other Guide.
  • A Guide is courteous
  • A Guide is friend to animals and loves nature.

धर्म समाज कॉलेज ,अलीगढ़ में उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड के अंतर्गत रोवर्स/ रेंजर्स के लिए विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन होता रहता है, इसमें विद्यार्थियों को राज्यपाल और राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करने के पश्चात विभिन्न सरकारी नौकरियों में आरक्षण प्राप्त रहता है ,कुछ सरकारी विभागों में तो इनका कोटा भी निर्धारित है।

अपने कॉलेज के लिए यह गर्व की बात है कि वर्ष 2015 में उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड लखनऊ द्वारा डॉमोहित कुमार सक्सेना की नियुक्ति स्वामी विवेकानंद रोवर्स क्रू पंजीकरण संख्या 2150/28.02.2015में रोवर्स लीडर के पद पर उत्तर प्रदेश राज्य के जनपद अलीगढ़ में की गई ।इसी क्रम में डॉ .अंजना कुमारी की नियुक्ति प्रियदर्शनी रेंजर्स टीम पंजीकरण संख्या 2153/28.02.2015 में रेंजर लीडर के रूप में अलीगढ़ जनपद में की गई है।

दिनांक 12 फरवरी 2015 से 14 फरवरी 2015 को अपने कॉलेज में डॉ.भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा ,की अंर्तमहाविद्यालयी रोवर/ रेंजर समागम रैली का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया ।वर्ष 2016 में अपने कॉलेज में उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड लखनऊ द्वारा बेसिक रोवर्स रेंजर्स लीडर एवं एडवांस रोवर रेंजर लीडर के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 6 फरवरी 2016 से 12 फरवरी 2016 के मध्य किया गया।इसमें बेसिक रोवर्स लीडर कोर्स के लिए 10 तथा बेसिक रेंजर्स लीडर कोर्स के लिए 20 प्रतिभागियों ने अपना पंजीकरण कराया था।इसी क्रम में एडवांस रोवर लीडर्स कोर्स के लिए 9 तथा एडवांस रेंजर लीडर कोर्स के लिए 9 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया प्रशिक्षण शिविर उड़ते हैं आवासी था इसके लिए कॉलेज प्रशासन द्वारा सभी प्रतिभागियों के रूकने एवं खानपान की व्यवस्था की गई थी इसमें अपने कॉलेज के डॉ. मोहित कुमार सक्सेना ने एडवांस रोवर्स लीडरतथा डॉ अंजना कुमारी और डॉक्टर रुखसाना बेगम ने एडवांस रेंजर लीडर के रूप में पंजीकरण कराया बेसिक रोवर लीडर के रूप में डॉ.जे.पी.सिंह तथा बेसिक रेंजर लीडर के रूप में डॉ. सरोजबाला डॉ.बीनाशर्मा डॉ. मृदुला सिंह एवं डॉ इंदु वार्ष्णेय ने पंजीकरण कराया ।15 फरवरी 2016 से 17 फरवरी 2016 तक तीन दिवसीय रोवर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन डॉ.मोहित सक्सेना एडवांस रोवर लीडर एवं डॉ जे.पी सिंह बेसिक रोवर लीडर के संयुक्त निर्देशन में किया गया। इसमें 4 रोवर्स ने सफलता हासिल की और 3 रोवर्स शशांक चौरसिया ,आकाशभारद्वाज ,व रिंकू ने 4 जून 2016 से 8 जून 2016 तक शीतला खेत अल्मोड़ा ,उत्तराखंड में प्रशिक्षण केंद्र पर जाकर नेचर स्टडी ट्रेकिंग ,कार्यक्रम में रोवर स्काउट के रूप में अपने कॉलेज की तरफ से प्रतिभाग किया और सफलता हासिल की।

दिनांक 19 व 20 फरवरी 2018 को अपने कॉलेज में पुनः डॉ.भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा ।के अंर्त महाविद्यालयी रोवर्स /रेंजर्स समागम रैली का सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।इस बार अपने कॉलेज की प्रिदर्शनी रेंजर्स टीम द्वितीय व स्वामी विवेकानंद रोवर्स क्रू ने तृतीय स्थान प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया।21 दिसंबर 2018 को उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड लखनऊ द्वारा राजपथ पर कल्चरल प्रोग्राम का आयोजन कियाइसमें अपने कॉलेज के रोवर और रेंजर्स ने प्रतिभाग किया, और इसमें विभिन्न प्रकार के प्रदर्शनियों एवं मॉडल्स का प्रर्दशन भी किया।5 फरवरी 2020 को दैनिक जागरण न्यूज़पेपर की तरफ से ,भंडार भरा पेट खाली, अभियान के तहत एक जागरूकता रैली निकाली गई रैली का समापन अलीगढ़ स्टेडियम पर जाकर जाकर हुआ वहां पर अन्न की बर्बादी न करने की शपथ दिलाई गई ,रैली में अपने कालेज के 20 रोवर्स वह 10 रेंजर्स ने प्रतिभा किया रोवर फिरोज के नेतृत्व में प्रतिभाग किया ।

6 अगस्त 2020 को कालेज के रोवर रेंजर टीम ने महारावल गांव में कोविड-19 के प्रति जागरूकता अभियान चलाया साथ ही साथ मास्क व सेनिटाइजर आदि का वितरण भी किया पढ़ना लिखना अभियान जो कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाया गया इस अभियान के अंतर्गत कॉलेज के रोवर कृष्णासारस्वत, दीपक कुमार, मुल्क राज, रोहित गौतम व भारत ने अलीगढ़ जनपद में विभिन्न जगहों पर जाकर जन समुदाय को जागरूक किया।

उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड अलीगढ़ के तत्वाधान में दिनांक 22 अक्टूबर 2020 को शक्ति की आराधना के पावन अवसर शारदीय नवरात्रि के षष्ठम दिवस पर ,मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत अपने कॉलेज के स्वामी विवेकानंद रोवर्स क्रू व प्रदर्शनी रेंजर्स टीम द्वारा बालिका सुरक्षा शपथ ग्रहण कराया गया। अभिभावकों द्वारा शपथ रोवर्स प्रभारी डॉ मोहित सक्सेना ने दिलाई । छात्र छात्राओं को कालेज में रोवर हर्षित पंडित के द्वारा दिलाई गई ,तत्कालीन कार्यवाहक प्राचार्य डॉ बीना अग्रवाल ने छात्र छात्राओं को आत्मरक्षा के बारे में विस्तार से बताया और पर्यवेक्षक डॉ वीरेन्द्र वार्ष्णेय ने छात्राओं को वीमेन पावर तथा हेल्पलाइन के बारे में विस्तार से समझाया रेंजर पर्यवेक्षक डॉ अंजना कुमारी ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन का आपातकालीन नियम पुलिस हेल्पलाइन आदि के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन रेंजर्स प्रभारी डॉ रुखसाना बेगम ने किया।

उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड अलीगढ़ के तत्वाधान में दिनांक 22 अक्टूबर 2020 को शक्ति की आराधना के पावन अवसर शारदीय नवरात्रि के षष्ठम दिवस पर ,मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत अपने कॉलेज के स्वामी विवेकानंद रोवर्स क्रू व प्रदर्शनी रेंजर्स टीम द्वारा बालिका सुरक्षा शपथ ग्रहण कराया गया। अभिभावकों द्वारा शपथ रोवर्स प्रभारी डॉ मोहित सक्सेना ने दिलाई । छात्र छात्राओं को कालेज में रोवर हर्षित पंडित के द्वारा दिलाई गई ,तत्कालीन कार्यवाहक प्राचार्य डॉ बीना अग्रवाल ने छात्र छात्राओं को आत्मरक्षा के बारे में विस्तार से बताया और पर्यवेक्षक डॉ वीरेन्द्र वार्ष्णेय ने छात्राओं को वीमेन पावर तथा हेल्पलाइन के बारे में विस्तार से समझाया रेंजर पर्यवेक्षक डॉ अंजना कुमारी ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन का आपातकालीन नियम पुलिस हेल्पलाइन आदि के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन रेंजर्स प्रभारी डॉ रुखसाना बेगम ने किया।

15 फरवरी 2021 को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत अपने कॉलेज के स्वामी विवेकानंद रोवर्स क्रू के सदस्यों ने दो दिवसीय यातायात जागरूकता रैली निकाली ,रैली को कालेज के सचिव श्री राजीव अग्रवाल अनु, जी एवं तत्कालीन प्राचार्य डॉ. हेम प्रकाश ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।पहले दिन रैली के सदस्यों ने दुबे का पड़ाव चौराहे पर यातायात नियमों को आम जनता को विस्तार से बताया और जागरूक भी किया 16 फरवरी 2021 को रैली के दूसरे दिन क्वार्सी चौराहे पर जाकर यातायात पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में चौराहे पर समय-समय पर जाम से मुक्त कराया साथ ही साथ नियमों को पालन करने के लिए जागरूक भी किया।

2 मार्च 2021 को कालेज में लगाए गए रक्तदान शिविर में रोवर्स /रेंजर्स द्वारा रक्तदान करके एक अच्छे नागरिक होने का परिचय दिया गया।

15 मार्च 2021 से 19 मार्च 2021 के मध्य पांच दिवसीय रोवर रेंजर प्रशिक्षण शिविर प्रवेश और निपुण का आयोजन किया गया ,शिविर के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में कालेज प्रबंध समिति के सचिव श्री राजीव अग्रवाल अनु, जी ने सभी रोवर्स/ रेंजर्स को शुभकामनाओं के साथ साथ अपना आशीर्वाद भी दिया और यह आश्वासन दिया कि भविष्य में यदि इस तरह के आयोजन होंगे तो कालेज प्रशासन व प्रबंध समिति पूरी तरह से सहायता करने में हमेशा तैयार रहेगी।

11 अप्रैल 2021 से 14 अप्रैल 2021 तक कालेज की स्वामी विवेकानंद रोवर्स क्रू व प्रियदर्शनी रेंजर्स टीम ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय अलीगढ़ ,में वैक्सीनेशन सेंटर पर कोविड-19 वैक्सीनेशन सहायता शिविर लगाया। शिविर के पहले दिन तत्कालीन प्राचार्य डॉ.हेम प्रकाश द्वारा हरी झंडी दिखाकर शिविर को रवाना किया गया। शिविर में र्वॉलिंटियर्स ने वैक्सीनेशन एवं कोविड-19 टेस्ट हेतु आने वालों को सहायता तथा मार्गदर्शन दिया और उपचार हेतु आने वाले सामान्य मरीजों को भी वैक्सीनेशन लगवाने हेतु प्रोत्साहित किया तथा उसके फायदे भी बताएं 02 अक्टूबर को स्वच्छ भारत अभियान के तहत कालेज के रोवर्स/ रेंजर्स द्वारा स्वच्छता अभियान व पौधरोपण का कार्य किया गया।

अपने कालेज के लिए बड़े ही गर्व और खुशी की बात है कि वर्ष 2022 में अपने कॉलेज को 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं इसलिए धर्म समाज सोसायटी अलीगढ़ इस वर्ष को पंचसप्तति दिवस के रूप में मनाएगा ।पंच सप्ततति वर्ष के रूप में 5 जनवरी 2022 को कालेज की प्रभात फेरी अलीगढ़ शहर में निकाली गई ,रैली के माध्यम से शहर की जनता को कॉलेज के दिनों दिन हो रही प्रगति के बारे में बताया गया ,जब तक सूरज चांद रहेगा डीएस कॉलेज का नाम रहेगा। यह नारा रैली में गूंजत रहा। इस रैली में अपने कॉलेज के रोवर्स /रेंजर्स ने पूरी तत्परता के साथ प्रतिभाग किया।अपने कालेज के लिए बड़े ही गर्व और खुशी की बात है कि वर्ष 2022 में अपने कॉलेज को 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं इसलिए धर्म समाज सोसायटी अलीगढ़ इस वर्ष को पंचसप्तति दिवस के रूप में मनाएगा ।पंच सप्ततति वर्ष के रूप में 5 जनवरी 2022 को कालेज की प्रभात फेरी अलीगढ़ शहर में निकाली गई ,रैली के माध्यम से शहर की जनता को कॉलेज के दिनों दिन हो रही प्रगति के बारे में बताया गया ,जब तक सूरज चांद रहेगा डीएस कॉलेज का नाम रहेगा। यह नारा रैली में गूंजत रहा। इस रैली में अपने कॉलेज के रोवर्स /रेंजर्स ने पूरी तत्परता के साथ प्रतिभाग किया।अपने कालेज के लिए बड़े ही गर्व और खुशी की बात है कि वर्ष 2022 में अपने कॉलेज को 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं इसलिए धर्म समाज सोसायटी अलीगढ़ इस वर्ष को पंचसप्तति दिवस के रूप में मनाएगा ।पंच सप्ततति वर्ष के रूप में 5 जनवरी 2022 को कालेज की प्रभात फेरी अलीगढ़ शहर में निकाली गई ,रैली के माध्यम से शहर की जनता को कॉलेज के दिनों दिन हो रही प्रगति के बारे में बताया गया ,जब तक सूरज चांद रहेगा डीएस कॉलेज का नाम रहेगा। यह नारा रैली में गूंजत रहा। इस रैली में अपने कॉलेज के रोवर्स /रेंजर्स ने पूरी तत्परता के साथ प्रतिभाग किया।अपने कालेज के लिए बड़े ही गर्व और खुशी की बात है कि वर्ष 2022 में अपने कॉलेज को 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं इसलिए धर्म समाज सोसायटी अलीगढ़ इस वर्ष को पंचसप्तति दिवस के रूप में मनाएगा ।पंच सप्ततति वर्ष के रूप में 5 जनवरी 2022 को कालेज की प्रभात फेरी अलीगढ़ शहर में निकाली गई ,रैली के माध्यम से शहर की जनता को कॉलेज के दिनों दिन हो रही प्रगति के बारे में बताया गया ,जब तक सूरज चांद रहेगा डीएस कॉलेज का नाम रहेगा। यह नारा रैली में गूंजत रहा। इस रैली में अपने कॉलेज के रोवर्स /रेंजर्स ने पूरी तत्परता के साथ प्रतिभाग किया।अपने कालेज के लिए बड़े ही गर्व और खुशी की बात है कि वर्ष 2022 में अपने कॉलेज को 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं इसलिए धर्म समाज सोसायटी अलीगढ़ इस वर्ष को पंचसप्तति दिवस के रूप में मनाएगा ।पंच सप्ततति वर्ष के रूप में 5 जनवरी 2022 को कालेज की प्रभात फेरी अलीगढ़ शहर में निकाली गई ,रैली के माध्यम से शहर की जनता को कॉलेज के दिनों दिन हो रही प्रगति के बारे में बताया गया ,जब तक सूरज चांद रहेगा डीएस कॉलेज का नाम रहेगा। यह नारा रैली में गूंजत रहा। इस रैली में अपने कॉलेज के रोवर्स /रेंजर्स ने पूरी तत्परता के साथ प्रतिभाग किया।